ARSD दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट के 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए, जिसमें ABVP ने 2 सीट और NSUI ने 2 सीट जीती । इसकी के साथ साथ डीयू के विभिन्न कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट भी आ गया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ( ARSD ) कॉलेज में संयुक्त सचिव पद पर अंकित लांबा ने 144 वोटों से जीत दर्ज की । अंकित लांबा छात्रों के बीच में काफी फेमस थे और ABVP की बातों और मागों को छात्रों के बीच में जोर शोर से रखते थे । ARSD ABVP की इकाई ने इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1 सीट पर जीत दर्ज की । पिछले 10 साल से ARSD Student Union में काबिज NSUI समर्थित Happy Club ने इस बार भी अध्यक्ष समेत 5 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन इस बार जीत का अंतर बहुत कम रहा ।
ABVP की तरफ से अध्यक्ष पद पर श्रेया श्रीवास्तव को अमन पंडित ने 212 वोटों के अंतर से हराया । उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशु सिर्फ 15 वोट के अंतर से चुनाव हार गए, सचिव पद के उम्मीदवार चंद्रकेश विश्वकर्मा मात्र 42 वोट के अंतर से जीत से चूक गए, वहीं केन्द्रीय पार्षद सीट पर श्रेय सिंह और सौरभ गिरी ने शानदार टक्कर दी, लेकिन महज 13 और 46 वोट के अंतर से चुनाव नहीं जीत पाएं ।
ABVP की तरफ से इस चुनाव में कॉलेज के पूर्व छात्र सोनू चौबे को कॉलेज का पालक ( चुनाव प्रभारी ) बनाया गया था, उनके साथ प्रांजल श्रीवास्तव व कई अन्य सीनियर कार्यकर्ता भी चुनावी में मेनेजमेंट में थे ।
ज्ञात हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को 24 नवंबर 2024 को बैलेट पेपर की गिनती और 25 नवंबर 2024 को ईवीएम वोट काउंटिंग का निर्देश दिया था. सभी मॉर्निंग कॉलेजों में मतगणना सुबह 8 बजे से और ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी।
यह भी जरूर पढ़े :