बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और उसने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर। टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेश्काटे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर बड़ा अपडेट दिया।
बुमराह को लेकर क्या बोले डेश्काटे?
डेश्काटे ने कहा, “बुमराह चयन के लिए उपलब्ध हैं। हम शुरू से जानते थे कि वो इस सीरीज के पांच में से सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। पिछले टेस्ट के बाद उन्हें आठ दिन का आराम मिला है। अगले 24 घंटों में उनकी खेलने को लेकर अंतिम पुष्टि की जाएगी। मौसम, पिच और परिस्थिति को देखकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।”
दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
कोच डेश्काटे ने यह भी संकेत दिए कि भारत दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। इसमें कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के बीच चयन को लेकर माथापच्ची चल रही है। डेश्काटे ने कहा, “दो स्पिनरों के खेलने की संभावना बहुत ज्यादा है। यह भी देखा जाएगा कि बल्लेबाजी में कौन विकल्प बेहतर दे सकता है। वॉशिंगटन की बल्लेबाजी उपयोगी है, लेकिन गेंदबाजी भी सभी की अच्छी रही है।”
प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव
लीसेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे साफ है कि इस बार प्लेइंग 11 में कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुमराह की वापसी और दो स्पिनरों का संयोजन भारत की गेंदबाजी को मजबूत कर सकता है।
यह भी जरूर पढ़े :