वॉशिंगटन। अमेरिका की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित ‘The One Big Beautiful Bill (TOBB)’ को अमेरिकी सीनेट ने पास कर दिया है। यह बिल टैक्स में कटौती, सीमा सुरक्षा और सामाजिक कल्याण योजनाओं में बदलाव को एक साथ समाहित करता है।
सीनेट में बिल के पक्ष और विपक्ष में बराबर यानी 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई ब्रेकर वोट डालकर इसे पारित करा दिया। यह ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है, हालांकि इसके लिए रिपब्लिकन पार्टी को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
बिल पर विरोध भी हुआ
बिल पास होने से पहले रिपब्लिकन पार्टी के ही कुछ सीनेटर—रैंड पॉल, सुसान कोलिन्स, और थॉन टिलिस ने इसका विरोध किया और विपक्षी डेमोक्रेट्स के साथ जाकर वोट दिया। इन नेताओं का मानना है कि बिल में प्रस्तावित कटौतियां और खर्च वृद्धि देश को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा सकती हैं।
क्या है ‘The One Big Beautiful Bill’?
यह एक थ्री इन वन बिल है जिसमें तीन बड़े पहलुओं को शामिल किया गया है:
-
करों में कटौती (Tax Cuts):
-
ओवरटाइम और टिप्स पर टैक्स छूट
-
नवजात बच्चों के लिए विशेष टैक्स क्रेडिट
-
-
सुरक्षा और सीमा नीति (Security & Border Policy):
-
राष्ट्रीय रक्षा में $150 बिलियन से ज्यादा का निवेश
-
बॉर्डर वॉल और कानून प्रवर्तन के लिए $350 बिलियन
-
अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने की योजनाएं
-
-
सामाजिक कल्याण में कटौती (Social Welfare Cuts):
-
मेडिकएड जैसी योजनाओं में भारी कटौती
-
विवाद और चिंताएं
जहां ट्रंप प्रशासन इस बिल को अगले 10 वर्षों में 2 से 3 ट्रिलियन डॉलर के घाटे को कम करने वाला बता रहा है, वहीं सीनेट बजट ऑफिस का आकलन है कि इससे 3 ट्रिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त घाटा हो सकता है।
एलन मस्क ने भी इस बिल की आलोचना करते हुए इसे “पागलपनपूर्ण” करार दिया है।
4 जुलाई तक ट्रंप की टेबल पर पहुंचेगा बिल
सीनेट में पास होने के बाद अब यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी निचले सदन में जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही यह राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। जीओपी की योजना है कि यह बिल 4 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस तक राष्ट्रपति की टेबल पर पहुंच जाए।
यह भी जरूर पढ़े :