आशीष चौधरी आखिरकर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आ गया । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग 27 सितंबर को हुई थी, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में फैली गंदगी को देखते हुए नतीजों पर रोक लगा दी थी (Delhi University Chunav). फिर सफाई के बाद मतगणना की अनुमति दी गई है ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह मॉर्निंग कॉलेज में सचिव पद पर आशीष चौधरी ने 349 वोटों से जीत दर्ज की । आशीष चौधरी छात्रों के बीच में काफी फेमस थे, कॉलेज परिसर में उनके जीतने के लिए पहले से कयास लगाए जा रहे थे। अध्यक्ष पद पर सनी डेढ़ा निर्विरोध चुने गए । केन्द्रीय पार्षद सीट पर दोनों सीट अंकित डेढ़ा व मुकुल फगना पर निर्विरोध जीत दर्ज हुई ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को 24 नवंबर 2024 को बैलेट पेपर की गिनती और 25 नवंबर 2024 को ईवीएम वोट काउंटिंग का निर्देश दिया था. सभी मॉर्निंग कॉलेजों में मतगणना सुबह 8 बजे से और ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी।
यह भी जरूर पढ़े :