DU College ElectionDU College Election

DU College Election दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट के 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए, जिसमें सेंट्रल पैनल में NSUI ने 7 साल बाद अध्यक्ष पद जीता । इस चुनाव में ABVP ने 2 सीट और NSUI ने 2 सीट जीती । इसकी के साथ साथ डीयू के विभिन्न कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट भी आ गया।

इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज (BCAS) कॉलेज में ABVP ने अध्यक्ष समेत 4 सीट पर जीती ।  अध्यक्ष पद पर कुमुद रेड्डी ने विजय प्राप्त की ।  दर्ज की । ज्ञात हो कि कॉलेज की ABVP  इकाई पूरे साल छात्रों के बीच में छात्र हितों के लिए कार्य कर रही थी जिसका परिणाम उनको इस चुनाव में प्राप्त हुआ ।

ABVP की तरफ से इस चुनाव में चुनाव संचालन में कॉलेज इकाई के अध्यक्ष हर्ष , इकाई मंत्री युवराज और सह मंत्री शशिकांत ने जिला संयोजक शुभम शर्मा के साथ मिलकर इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

ज्ञात हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को 24 नवंबर 2024 को बैलेट पेपर की गिनती और 25 नवंबर 2024 को ईवीएम वोट काउंटिंग का निर्देश दिया था. सभी मॉर्निंग कॉलेजों में मतगणना सुबह 8 बजे से और ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी। DU College Election DU College Election DU College Election 

यह भी जरूर पढ़े :

ARSD में ABVP का शानदार प्रदर्शन,अंकित लांबा बने ARSD के संयुक्त सचिव

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading