DDU College आखिर डूसू चुनाव का रिजल्ट 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए, जिसमें सेंट्रल पैनल में NSUI ने 7 साल बाद अध्यक्ष पद जीता । इस चुनाव में ABVP ने 2 सीट और NSUI ने 2 सीट जीती । इसकी के साथ साथ डीयू के विभिन्न कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट भी आ गया।
इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ( DDU College ) में ABVP ने अध्यक्ष समेत सभी 7 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर प्रियांशु तिवारी ने विजय प्राप्त की । । ज्ञात हो कि कॉलेज की ABVP इकाई पूरे साल छात्रों के बीच में छात्र हितों के लिए कार्य कर रही थी जिसका परिणाम उनको इस चुनाव में प्राप्त हुआ ।
ABVP की तरफ से इस चुनाव में चुनाव संचालन में कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आर्यन , इकाई मंत्री संकेत और जिला संयोजक शुभम शर्मा के साथ मिलकर इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
ज्ञात हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को 24 नवंबर 2024 को बैलेट पेपर की गिनती और 25 नवंबर 2024 को ईवीएम वोट काउंटिंग का निर्देश दिया था. सभी मॉर्निंग कॉलेजों में मतगणना सुबह 8 बजे से और ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी। DDU College DDU College DDU College
यह भी जरूर पढ़े :