भगवान रामभगवान राम

भगवान श्रीराम के नाम के नारों से पूरा देश गूंज रहा है. हर तरफ राम भक्तों में खुशी और हर्ष का माहौल है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरा देश एक बार फिर से दिवाली मनाने जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आइए जानते हैं भगवान श्रीराम से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातें.

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीराम को पूर्ण अवतार नहीं माना जाता है, क्योंकि भगवान श्री राम 14 कलाओं के ज्ञाता थे. वहीं भगवान श्रीकृष्ण 16 कलाओं के ज्ञाता थे. ऐसा इस कारण था क्योंकि रावण को वरदान था कि उसकी मृत्यु किसी मनुष्य के द्वारा ही होगी. इसलिए श्रीराम को सिर्फ 14 कलाओं का ज्ञान था ताकि वे रावण का वध कर सकें.

भगवान राम से जुड़े हुए रोचक तथ्य

  • भगवान श्रीराम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है.
  • भगवान श्रीराम ने सूर्य पुत्र राजा इक्ष्वाकु वंश में जन्म लिया था. इसलिए भगवान श्रीराम को सूर्यवंशी भी कहा जाता है.
  • भगवान श्रीराम को “राम” नाम रघुकुल के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने दिया था.
  • मायावी रावण को हराने के लिए भगवान राम को देवराज इंद्र ने एक रथ दिया था. इसी रथ पर बैठकर भगवान राम ने रावण का वध किया था.
  • लंका पर चढ़ाई करने से पहले राम जी ने रामेश्वरम में शिवलिंग बनाया था जहां उन्होंने उस शिवलिंग की पूजा अर्चना की थी. आज रामेश्वरम का ये शिवलिंग भारत के प्रमुख तीर्थों में गिना जाता है.

माना जाता है गिलहरी के शरीर पर मिलने वाली तीन धारियां प्रभु श्रीराम के ही कारण हैं. कथा है कि लंका जाने के लिए जब वानर सेना समुद्र पर सेतु बना रही थी तब एक छोटी सी गिलहरी भी अपने मुंह में कंकड़ पत्थर भरकर सेतु बनाने में मदद कर रही थी. उसके प्रेम को देखकर भगवान ने उसे अपने हाथो में लिया और प्यार से उसकी पीठ पर उंगलियां फिराने लगे. गिलहरी के शरीर पर जहां जहां भगवान श्रीराम की उंगलियां पड़ी वही धारियां बन गईं. माना जाता है तभी से गिलहरी के शरीर पर तीन धारियां हैं।

यह भी  जरूर पढ़े :

हनुमान बनेगा साउथ का ये स्टार अभिनेता, जानिए कौन निभाएगा भगवान राम का रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading