भीमराव अम्बेडकरभीमराव अम्बेडकर

भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र 25- 26 फरवरी को शैक्षिक फाउडेशन के सहयोग से एन.सी.पी.एस.एल और शिवाजी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्वाधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्टीय सम्मेलन – विषयः वैश्विक पटल पर भारत का पुनरुत्थान आयोजित किया गया । यह भव्य सम्मेलन डॉ. भीम राव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन के संयोजक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीरेंद्र भारद्वाज जी, सहसंयोजक मनोज सिन्हा एवं सह संयोजिका प्रो. गीता भट्ट रहे। कार्यक्रम के उद्‌घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय केंद्रीय मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन श्रम एवं रोजगार, सम्मानित अतिथि प्रो. योगेश सिंह माननीय कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्षीय वक्तव्य के लिए प्रो. जे. पी. सिंगल अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उपस्थित रहे।

स्वागत वक्तव्य देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं शिवाजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वीरेन्द्र भारद्वाज जी ने भारत की अखंडता और सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए वैश्विक पटल पर भारत की अग्रणी भूमिका का उल्लेख किया ।

दिल्ली विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति योगेश सिंह जी ने आज के समय को अनुकूल बताते हुए कहा कि भारत का नेतृत्व बहुत मजबूत हाथों में है और 2047 में भारत सफल लैडिंग करेगा। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने असंख्य सरकारी नीति और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए गरीबी उन्मूलन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सतत् विकास के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर नए भारत और G20 जैसी अनेक योजनाओं की सफलता और सार्थकता का उल्लेख किया । दिवसीय सम्मेलन में कुल 9 तकनीकी सत्र हुए जिनमें लगभग 500 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए ।

सभी सत्रों की अध्यक्षता विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने किया । समापन सत्र में शिवाजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वीरेन्द्र भारद्वाज, प्रो.राकेश पाण्डेय, प्रो आर.के मित्तल*(कुलपति चौधरी बंसी लाल विश्विद्यालय भिवानी), प्रॉफ अशोक कुमार नागावत ( कुलपति दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ) प्रोफेसूर चंद किरन सलुजा प्रख्यात विद्वान एवं विद्याविद् , प्रो. जे. पी. सिंघल अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रो. मनोज सिन्हा सह संयोजक, प्राचार्य आर्यभट्ट कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय , श्री गुंथा लक्ष्मण सहआयोजक सचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भाग लिया और प्रतिभागियों को वैश्विक पटल पर भारत के पुनरुत्थान के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया ।

यह भी जरूर पढ़े : NCWEB की छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मनाया विकसित भारत आधारित उत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading