NCWEB के सेंटर श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 05 नवंबर 2023 रविवार के दिन दीपावली मिलन समारोह ” उज्ज्वल 2023″- उज्ज्वल चमक अधिक उज्ज्वल ध्येय वाक्य के साथ मनाया। यह आयोजन केंद्र की छात्राओं द्वारा किया गया जिसका निर्देशन केंद्र की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजक संस्था ” नवबहार ” कर रही थी।
यह संस्था केंद्र की छात्राओं द्वारा ही बनाई गई है जिसका प्रमुख कार्य इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन को सुव्यवस्थित , क्रमबद्ध और अनुशासन के साथ करवाना है । इस संस्था की प्रमुख संकाय की सदस्या अल हुदा महोदया हैं और सदस्य के रूप प्रमुख छात्राएं जुडी हुई हैं। “उज्ज्वल 2023” समारोह प्रमुख स्टॉल आयोजन और मंचीय प्रस्तुति के रूप में विभाजित किया गया था।इसमें विभिन्न प्रकार के कुल 21 स्टॉल लगाए गए थे जो एक से अधिक छात्राओं के सामूहिक प्रयास का परिणाम थे। इसमें खाद्य वस्तुओं, सजावट के सामान, मेंहदी, टैटू,परिधान, फैशन की विविध वस्तुओं के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे | इन स्टालों की विशेष बात यह थी कि छात्राओं ने स्वतः उद्यमिता और प्रधानमंत्री जी के स्किल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के विचार से प्रेरित होकर यह स्टाल लगाए |
इन स्टालों के साथ ही मंचीय प्रस्तुतियां भी हो रही थीं । मंचीय प्रस्तुति में गीत, संगीत,नृत्य, हास्य प्रस्तुति और गायन छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।साथ ही “पटाखे को कहे ना ” विषय पर एक नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें प्रदूषण के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए दीपावली मनाने की बात की गई।
इन प्रस्तुतियों और स्टॉल का आनंद संकाय के सदस्यों के साथ छात्राओं ने भरपूर लिया।
इस समारोह में प्रभारी शिक्षिका महोदया श्रीमती नवदीप कौर , उप प्रभारी शिक्षिका महोदया डॉ नेहा गोयल ने छात्राओं का विशेष उत्साहवर्धन किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। संकाय के सदस्यों और छात्राओं ने एक दूसरे को इस दीपावली मिलन समारोह में दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। NCWEB NCWEB
यह भी जरूर पढ़े :