Team India

Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए के लिए आखिरकार ऐलान कर दिया गया । रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का चयन किया गया है. 22 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है, जबकि बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं जिसका डर था वही हुआ. फिटनेस से जूझ ऱहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. Team India Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे से शमी-कुलदीप हुए बाहर

एक तरफ पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी, वहीं बीसीसीआई ने इसके बीच ही टीम का ऐलान कर दिया. सारी अटकलों पर रोक लगाते हुए सेलेक्शन कमेटी ने शमी को नहीं चुनने का फैसला किया है. वो पिछले एक साल से चोट के कारण बाहर हैं. वहीं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि कुलदीप लंबे समय से ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और इसको ठीक करने के लिए ही वो बेंगलुरु में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में काम करेंगे. वहीं अक्षर पटेल को ड्रॉप किया गया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था।

ये नए खिलाड़ी हुए शामिल

दूसरी ओर बैकअप ओपनर की डिबेट को भी बीसीसीआई ने शांत कर दिया है. कई तरह के दावे किए जा रहे थे कि इंडिया ए के कप्तान चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ को ये भूमिका मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में शतकों का अंबार लगाने वाले बंगाल के दिग्गज बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को आखिर फिर से टीम इंडिया में मौका मिला है. वो डेब्यू कर पाएंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी पहली बार ही मौका मिला है. उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी करीब 10 महीनों बाद वापसी हुई है. दूसरी ओर पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

भारतीय स्क्वॉडःरोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.

रिजर्वःखलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान

वहीं इस सीरीज से पहले टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और 4 मैच खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का चयन हुआ है. इसमें पहली बार रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक को भी मौका मिला है. वहीं पिछली टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग कंधे की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि शिवम दुबे और मयंक यादव भी चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

टीम इंडियाः सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल

यह भी जरूर पढ़े :

मोती लाल नेहरू सांध्य कॉलेज में गांधी स्टडी सर्कल ने ” गांधी : महान की जगह साधारण की प्रतिष्ठा ”

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading