NCWEB PG Center FarewellNCWEB PG Center Farewell

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित Non-Collegiate Women’s Education Board (NCWEB) के पीजी सेंटर में दिनांक 7 मई 2025 को भव्य Farewell Program का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहाँ छात्राओं को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, वहीं समारोह की सबसे खास बात रही NCWEB की पहली मैगज़ीन का लोकार्पण, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक बना गया।

दिल्ली नगर निगम के मेयर ने किया मैगज़ीन लॉन्च

कार्यक्रम के दौरान NCWEB की पहली आधिकारिक मैगज़ीन का विमोचन दिल्ली नगर निगम के मेयर श्री राजा इकबाल सिंह द्वारा किया गया। मंच पर NCWEB की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. गीता भट्ट, डॉ. सतेन्द्र शुक्ला, डॉ. राहुल मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर नविता व अन्य प्रोफेसर और छात्राएं उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक क्षण में डॉ. गीता भट्ट ने मैगज़ीन निर्माण में योगदान देने वाली MA English की पूर्व छात्रा हुमैरा नाज़ और MA Hindi की छात्रा सलोनी का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

विदाई में छलका छात्राओं का भावनात्मक जुड़ाव

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद छात्राओं ने नृत्य, कविता, नाटक और गायन जैसी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने कॉलेज जीवन से जुड़ी यादों को साझा करते हुए शिक्षकों और मित्रों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतेन्द्र शुक्ला और डॉ. राहुल मिश्रा की स्पेशल प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।

शिक्षकों और अतिथियों ने दीं शुभकामनाएं

शिक्षकों ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और रचनात्मकता को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। डॉ. गीता भट्ट ने अपने संबोधन में कहा, “NCWEB महिलाओं के लिए शिक्षा और आत्मनिर्भरता का एक सशक्त मंच है। छात्राओं को अपनी प्रतिभा को पूरे आत्मविश्वास के साथ अभिव्यक्त करना चाहिए।” NCWEB PG Center Farewell NCWEB PG Center Farewell NCWEB PG Center Farewell 

यह भी जरूर पढ़े :

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 41वें वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading