लोकदृष्टि फाउंडेशनलोकदृष्टि फाउंडेशन

लोकदृष्टि फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक विषयों पर कार्य करने वाली संस्था लोकदृष्टि फाउंडेशन द्वारा एक देश एक चुनाव पर परिचर्चा का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में एक देश एक चुनाव , पंजाब के संयोजक एस एस चन्नी , प्रसिद्द चिंतक कर्नल जयबंस सिंह , एनडीटीएफ के महासचिव प्रो. वीएस नेगी ने अपने विचार व्यक्त किये।

वरिष्ठ आईएएस एवं पंजाब के पूर्व गृह सचिव तथा वर्तमान में भाजपा के पंजाब राज्य के एक देश एक चुनाव संयोजक एसएस चन्नी ने कहा कि यह सिर्फ संसाधनों को बचाने का प्रश्न नहीं है बल्कि एक देश एक चुनाव देश के नागरिकों पर एक मानसिक बाधा बन चुका है . एक देश एक चुनाव में ही राष्ट्र का विकास निहित है .उन्होंने इसके तमाम तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह राजनीतिक अस्थिरता को शून्य करेगा।

प्रो. नेगी ने कहा की वर्तमान में हमारा देश पूरे वर्ष चुनावी चक्र में ही उलझा रहता है इससे मुक्ति में ही राष्ट्र के विकास की गति है विशेषकर युवाओं के लिए यह ऐतिहासिक है क्यूंकि इस मुहिम के निर्माता शायद विकसित भारत 2047 तक हों भी ना . कर्नल जयबंस ने कहा की यह निर्णय हमारे देश को एक नयी ऊर्जा से युक्त करेगा .कार्यक्रम का संयोजन हंसराज कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. प्रभांशु ओझा ने किया. लोकदृष्टि फाउंडेशन लोकदृष्टि फाउंडेशन 

यह कार्यक्रम ऑनलाइन प्लेटफार्म गूगल मीट पर आयोजित किया गया . कार्यक्रम में लोकदृष्टि फाउंडेशन के संयोजक डॉ. सौरभ दुबे एवं डॉ. शरद यादव उपस्थित रहे . दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक , शोधार्थी एवं विद्यार्थी कार्यक्रम से जुड़कर एक देश एक चुनाव से जुड़े अपने विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया।

यह भी जरूर पढ़े :

ग्रीन केमेस्ट्री नेटवर्क सेंटर हिन्दू कॉलेज अपने महत्वपूर्ण कार्यों हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर

पत्रकारिता में ढूंढ रहे हैं internship ? दैनिक भास्कर में शानदार मौका

हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading