काउंटी चैंपियनशिपकाउंटी चैंपियनशिप

लंदन, ओवल | इंग्लैंड में इन दिनों चल रही काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2025 में इतिहास रच दिया गया है। 29 जून से 2 जुलाई तक द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में सरे (Surrey) की टीम ने डरहम (Durham) के खिलाफ अपनी पहली पारी में 820 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह सरे के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और काउंटी चैंपियनशिप इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने 800 से ज्यादा रन बनाए हैं।

✨ 29 साल के डोम सिबली का ऐतिहासिक तिहरा शतक

इस ऐतिहासिक पारी के नायक रहे डोम सिबली, जिन्होंने 29 वर्ष की उम्र में 475 गेंदों में 305 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए। सिबली ने धैर्य और आक्रामकता का ऐसा संतुलन दिखाया कि डरहम के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

💥 चार शतक, एक अर्धशतक

सिबली के अलावा सरे की टीम के कई अन्य बल्लेबाजों ने भी बड़ी पारियां खेलीं:

  • डैन लॉरेंस: 178 रन

  • विल जैक: 119 रन

  • सैम करन: 108 रन

  • रोरी बर्न्स: 55 रन

इन बेहतरीन पारियों के दम पर सरे ने 161.3 ओवर में 820 रन बनाए, जो कि 5.07 की रन रेट से आए — टेस्ट क्रिकेट जैसे फॉर्मेट में यह रन रेट बेहद खास है।

🏏 विकेट के लिए तरसे डरहम के गेंदबाज

डरहम के गेंदबाज सरे की बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए।

  • विल रोड्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

  • डैनियल हॉग को 2 सफलताएं मिलीं।

  • बेन रेन, जेम्स नीशम, जॉर्ज ड्रिसेल और कॉलिन एकरमैन को 1-1 विकेट मिला।

यह भी जरूर पढ़े :

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट, बुमराह की उपलब्धता पर सस्पेंस, दो स्पिनरों को मिल सकता है

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading