Delhi University Admission 2024: 12वीं के बाद अगर आप किसी कारणों के यूजी और पीजी नहीं कर पाए हैं और अब करना चाहते हैं, तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU Admission 2024) आपको पार्ट टाइम पढ़ाई का मौका दे रहा है. इनकी क्लास शनिवार, रविवार या फिर छुट्टियों के दिनों में चलती हैं. इनकी परीक्षाएं रेगुलर एग्जाम के साथ ही होते हैं.
एडमिशन की प्रक्रिया जून-जुलाई में शुरू होती है और लगभग एक महीने चलती है. अभी दाखिला प्रक्रिया संबंधी कोई डेट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से नहीं जारी की गई है. इसमें यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होता है. केवल ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. एडमिशन मेरिट के जरिए होता है.हालांकि, पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए इस साल सीयूईटी पीजी एग्जाम देना होगा.
गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड कराता है पढ़ाई
गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (Non-Collegiate Women Education Board) दिल्ली विश्वविद्यालय का ही हिस्सा है. NCWEB की स्थापना साल 1943 में की गई थी. साल 1944 में सितंबर से एडमिशन की शुरुआत हुई. पहले साल सिर्फ तीन स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक इस समय इस बोर्ड में 24 हजार से अधिक महिला स्टूडेंट्स नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के जरिए पढ़ाई कर रही हैं.
केवल छात्राएं ही ले सकती हैं एडमिशन
गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड केवल दिल्ली में रहने वाली छात्राओं को UG, PG कोर्स की अनुमति देता है. बोर्ड केवल 20 % आवेदकों को ही दाखिला दे पाता है. एडमिशन के लिए इंटर और यूजी के अंकों को ही आधार बनाया जाता है. इसमें एनरोल्ड छात्राएं बाकी दिन अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हैं. शनिवार, रविवार क्लासेज करके पढ़ाई पूरी कराई जाती है. एग्जाम के लिए न्यूनतम 66% उपस्थिति अनिवार्य है. एग्जाम्स नियमित कॉलेजों के छात्रों के साथ आयोजित किए जाते हैं.
मिलती है डीटीसी पास की सुविधा
छात्राओं को डीटीसी पास की सुविधा भी मिलती है. जरूरतमंद और योग्य छात्रों को बैंक लोन भी मिल सकता है. इस बोर्ड से दाखिला लेने वालों के लिए साल में 50 दिन क्लास होती है. एक दिन में छह पीरियड पढ़ाई होती है. इन केंद्रों पर होती है पढ़ाई
वेबसाइट के मताबिक यूजी कोर्सेज की पढ़ाई Aditi Mahavidyalaya / Aryabhatta College / Bhagini Nivedita College / Bharti College / College Of Vocational Studies / Deen Dayal Upadhayay College / Dr. B.R. Ambedkar College / Hansraj College / J.D.M College / Jesus & Mary College / Kalindi College / Keshav Mahavidyalaya / Lakshmi Bai College / Maharaja Agrasen College / Maitreyi College / Mata Sundri College / Miranda House / Moti Lal Nehru College / P.G.D.A.V. College / Rajdhani College / Ramanujan College / Satyawati College / SGGSC of Commerce / SPM College / Sri Aurobindo College / Vivekananda College इन केंद्रों पर होती हैं. वहीं पीजी की कक्षाएं दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस आर्ट्स फ़ैकल्टी के ट्यूटोरियल बिल्डिंग में चलती हैं.
इन कार्स में होता है दाखिला
यूजी के लिए बीए , बीकॉम और पीजी में एमए गणित, एमएससी-गणित, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, बंगाली, संस्कृत, उर्दू,पंजाबी, अरेबिक, परसियन में एडमिशन लिया जाता है.
यह भी जरूर पढे :