साहित्य और कला के प्रेमियों के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में एक भावनात्मक और रचनात्मक संध्या देखने को मिली, जब “युवा कवि व गीत सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन NCWEB SPM College सेंटर और काव्यपीडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सम्मेलन की तारीख 31 जनवरी 2026 रही, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, साहित्य प्रेमी और युवा रचनाकार शामिल हुए। युवा कवि व गीत सम्मेलन युवा कवि व गीत सम्मेलन
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सतेन्द्र शुक्ल और डॉ. अनुराग सिंह शेखर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. नीलम गोयल के स्वागत वक्तव्य से हुई। उन्होंने युवाओं की साहित्यिक अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कॉलेज परिसर को जीवंत बनाते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने का मंच देते हैं।
वैशाली थापा की पुस्तक ‘मेरे घर में पृथ्वी’ का विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत एक महत्वपूर्ण साहित्यिक उपलब्धि के साथ हुई। युवा लेखिका वैशाली थापा की नई पुस्तक ‘मेरे घर में पृथ्वी’ का विमोचन गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। उपस्थित साहित्यकारों ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे आज के दौर की एक महत्वपूर्ण कृति बताया।
साहित्यिक सितारों से सजी महफ़िल
सम्मेलन की काव्य गोष्ठी की शुरुआत युवा शायर आयुष आवर्त ने अपनी बेहतरीन शायरी से की। इसके बाद मोहिनी राय ने अपनी कविताओं के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को छुआ और सबका दिल जीत लिया।
प्रसिद्ध युवा शायर रितेश रजवाड़ा ने जब अपने गीतों और शायरी का जादू बिखेरा, तो पूरी महफ़िल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इसी क्रम में अंकित मौर्य और अभिसार गीता शुक्ल ने अपनी नज़्मों और शायरी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वरिष्ठ शायर आलोक अविरल ने बिखेरा जादू
कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर आलोक अविरल की उपस्थिति विशेष रही। उन्होंने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से यह साबित कर दिया कि “Age is just a number” (उम्र केवल एक संख्या है)। उनकी कविताओं और शायरी ने युवाओं के साथ-साथ बड़ों को भी गहराई से प्रभावित किया।
संगीत ने बांधा समां
सम्मेलन के दूसरे हिस्से में संगीत ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी।
राघवेंद्र शर्मा (ग़ज़ल और सूफी गायक), स्वप्निल रावल (तबला), हेमंत कुमार (वायलिन), अभिषेक सिंह (बांसुरी), गौरव कुमार (कीबोर्ड), रवि कुमार (गिटार) और हिमांशु सिंह (ढोलक) ने लगभग दो घंटे तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सूत्रधार,संचालन और समापन
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन तनोज दाधीज (प्रसिद्ध युवा शायर) और धर्मवीर धरम (प्रसिद्ध युवा कवि) ने किया। इस सफल आयोजन के पीछे डॉ. सतेन्द्र शुक्ल और डॉ. अनुराग सिंह शेखर (कार्यक्रम संयोजक), डॉ अमूल्य साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रो. नीलम गोयल ने स्वागत वक्तव्य दिया। हालाँकि, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री जे. गोपी कृष्णन अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।
यह भी जरूर पढ़े :
