NCWEBNCWEB

मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ( NCWEB) द्वारा शंकर लाल ऑडिटोरियम में ‘विकसित भारत अभियान’ पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में NCWEB के चेयरपर्सन प्रो. बलराम पाणि, डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, मिरांडा हाउस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बिजयलक्ष्मी नन्दा, हंसराज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रमा, एनसीडब्ल्यूईबी की निदेशक प्रो. गीता भट्ट, एनसीडब्ल्यूईबी उप-निदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार एवं पीजी सेंटर प्रभारी डॉ. प्रेमपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।

प्रो. बलराम पाणि ने छात्राओं को अपनी कैपिसीटी और कैपिबिलिटी को बढ़ाते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विकास गुप्ता ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रतिस्पर्धी होने की बात पर बल दिया। प्रो. बिजयलक्ष्मी ने छात्राओं को भारत के सुनहरे भविष्य का आधार बताया और उन्हें जागरूक रहते हुए सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। प्रो. रमा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विकसित भारत अभियान आपसे ही समृद्ध होगा। डॉ. प्रेमपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसके अंतर्गत कुल नौ प्रतियोगिताओं- प्रश्नोत्तरी, आशुभाषण, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, स्वरचित कविता लेखन, मीम्स मेकिंग, प्रदर्शनी एवं नुक्कड़-नाटक का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं की विषयवस्तु ‘विकसित भारत अभियान’ सम्बन्धी उद्देश्यों से जुड़े थे, जो भारत सरकार के इस अभियान सम्बन्धी उद्देश्यों से छात्राओं को परिचित कराता है। प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए लगभग 500 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम में छात्राओं, प्राध्यापकों, नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं पदाधिकारियों सहित लगभग 600 से अधिक की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि डीयू के NCWEB द्वारा कुल 27 कॉलेज केन्द्रों पर सप्ताहांत में कक्षाओं का संचालन किया जाता है।

यह भी जरूर पढ़े :

DU के भगत सिंह कॉलेज के कॉमर्स डिपार्ट्मन्ट ने “सिनर्जाइज़िंग इंडस्ट्री 5.0 एंड रिस्पॉन्सिबल ग्रोथ – ए पाथवे टू ग्लोबल इनोवेशन” विषय पर व्यवसाय और प्रबंधन पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading