पत्रकारितापत्रकारिता

पत्रकारिता में internship ढूंढ रहे हैं तो दैनिक भास्कर में आपके लिए शानदार अवसर हैं । आप दैनिक भास्कर समूह के जर्नलिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के जरिये बेहतरीन करिअर बना सकते हैं। भास्कर समूह 2025 में लगातार चौथे साल साल रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। टैलेंटेड प्रतिभाओं के लिए एप्लिकेशन पोर्टल ओपन कर दिया गया है। (पोर्टल – लिंक ) ये लिंक 14 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। पत्रकारिता पत्रकारिता 

– फेलोशिप ट्रेनिंग के दौरान भी 25 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
– 12 महीने की फेलोशिप पूरी करने के बाद भास्कर में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
– ट्रेनिंग पीरियड के दौरान दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट्स के साथ काम कर पाएंगे।
– एप्लिकेशन 14 अप्रैल 2025 तक बीच भरी जा सकती है। एप्लीकेशन भरते समय मांगी गई जानकारी, वर्क सैम्पल और वीडियो प्रोफाइल भेजना जरूरी होगा।
– आज ही एप्लिकेशन भरने के लिए यहां क्लिक करके भरें -www.bhaskar.com/journalismfellowship

जरूरी योग्यताएं

– जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/मीडिया स्टडीज या लैंग्वेज में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
– हिन्दी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्षता।
– आयु 27 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

Apply Link : https://www.bhaskar.com/journalismfellowship

– संपर्क के लिए
Email- rcajournalismfellowship@dbdigital.in Whatsapp us at 9201900913. अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship

यह भी जरूर पढ़े :

हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading