शैक्षिक फाउंडेशन और शिवाजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘वैश्विक पटल पर भारत का पुनरुत्थान’ विषय पर दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रो. जे.पी. सिंघल (अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 25-26 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार), विशिष्ट अतिथि प्रो. योगेश सिंह, कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं प्रो. जे. पी. सिंघल अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रो. नागेश्वर राव (कुलपति, IGNOU), प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री (पूर्व कुलपति, CUHP), प्रो. आर.के. मित्तल (कुलपति, CBLU), प्रो. अशोक कुमार नागावत (कुलपति, DSEU) व श्री महेन्द्र कपूर (अखिल भारतीय संगठन मंत्री, ABRSM) के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों के उद्बोधन प्राप्त होंगे। इस सम्मेलन का लक्ष्य शैक्षिक जगत में भारत के पुनरुत्थान के महत्व पर विमर्श करना है। भारत की नई पीढ़ी और बौद्धिक समाज को भारत के अतीत, वर्तमान और भविष्य के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामरिक महत्त्व से परिचित कराना है। राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से शोध-पत्र प्रस्तुति हेतु पंजीकरण हुए हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. वीरेंद्र भारद्वाज (प्राचार्य, शिवाजी महाविद्यालय), सह-संयोजक प्रो. मनोज सिन्हा(प्राचार्य, आर्यभट्ट महाविद्यालय) और प्रो. गीता भट्ट(निदेशक, NCWEB) हैं।
यह भी जरूर पढ़े :
NCWEB की छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मनाया विकसित भारत आधारित उत्सव
DU के भगत सिंह कॉलेज के कॉमर्स डिपार्ट्मन्ट ने “सिनर्जाइज़िंग इंडस्ट्री 5.0 एंड रिस्पॉन्सिबल ग्रोथ – ए पाथवे टू ग्लोबल इनोवेशन” विषय पर व्यवसाय और प्रबंधन पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया
सरकार ने तोड़ी वर्षों पुरानी परंपरा, बजट से पहले पेश नहीं होगा इकोनॉमिक सर्वे, जारी की रिव्यू रिपोर्ट
बिहार में फिर से NDA की सरकार, नौवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
तन्मय अग्रवाल ने जमाया सबसे तेज तिहरा शतक, जाने रणजी के इस सहवाग को जिसने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड