सोशल मीडियासोशल मीडिया

बदलते मीडिया परिदृश्य और नई पीढ़ी की भूमिका को लेकर 22 जनवरी 2026 को मोती लाल नेहरू संध्या कॉलेज में एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। “हिन्दी पत्रकारिता, सोशल मीडिया और Gen Z” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी साहित्य परिषद और The Alumni Association के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। संगोष्ठी का उद्देश्य हिन्दी पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप, सोशल मीडिया के प्रभाव और Gen Z की सोच को अकादमिक दृष्टि से समझना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. संदीप गर्ग, प्रिंसिपल, मोतीलाल नेहरू संध्या कॉलेज के स्वागत वक्तव्य से हुई। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसरों में इस तरह के विमर्श छात्रों को आलोचनात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिकता की ओर प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाकर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक तथा डॉ. मनोज कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान), दयाल सिंह कॉलेज उपस्थित रहे।

सोनू चौबे (Alumni Association Secretary) ने अपने संबोधन में कहा कि आज उनके लिए यह विशेष क्षण है क्योंकि वे अपने कॉलेज के लिए कुछ कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, उसी ऐतिहासिक प्रक्रिया के गवाह और उस पर पुस्तक लिख चुके प्रभाकर कुमार मिश्रा का कॉलेज में आना छात्रों के लिए सीखने का बड़ा अवसर है।

मुख्य अतिथियों के विचार

प्रभाकर कुमार मिश्रा ने मीडिया की विश्वसनीयता पर चिंता जताते हुए कहा कि आज युवाओं का मुख्यधारा मीडिया पर भरोसा कम हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले अखबार, टीवी और रेडियो सूचना के प्रमुख स्रोत थे, लेकिन अब सोशल मीडिया एक नया और शक्तिशाली माध्यम बन चुका है। इसके अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। जहां पहले खबरें दब भी जाती थीं, वहीं आज सोशल मीडिया के कारण सूचना तुरंत सामने आ जाती है।

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आज विश्व विभिन्न ध्रुवों में बंटा हुआ है, जबकि भारत वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा पर चलता है। उन्होंने विचारों की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि आज एक नैरेटिव वॉर चल रहा है। उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टांत देते हुए कहा कि भारत की सभ्यता किसी खोज की मोहताज नहीं रही और ज्ञान-परंपरा में नारद मुनि को पहले पत्रकार के रूप में देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत जनसंख्या में अग्रणी होने के बावजूद उपभोक्ता बनकर रह गया है, जबकि उत्पादन पर ध्यान देना जरूरी है।

मंच संचालन और सहभागिता

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रणायनी झा और सोनू चौबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और प्रश्नोत्तर सत्र में अतिथियों से विभिन्न जिज्ञासाएं रखीं, जिनका दोनों वक्ताओं ने शालीनता और विस्तार से उत्तर दिया। कॉलेज के हिन्दी विभाग के सभी शिक्षकगण, जिनका नेतृत्व डॉ. नरेश टांक (विभाग प्रमुख) कर रहे थे, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी जरूर पढ़े :

स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा पखवाड़ा: मोतीलाल नेहरू संध्या कॉलेज में संगोष्ठी

Discover more from The BG Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading