हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की उड़ान एवं लिटरेरी सोसायटी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ. विष्णु सक्सेना के गीतों का जादू युवाओं के सर चढ़कर बोला ।
उनके प्रसिद्द गीत ” रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा , एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं , तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं ” . इसके बाद थाल पूजा का लेकर चले आइए मंदिरों की बनावट सा घर है मेरा . इसके बाद उनके मुक्तक और ग़जलों ने पूरे सभागार में युवाओं और शिक्षकों में जादू बिखेर दिया . इसके बाद ” क्या होता है दर्द टूटने का डाली से पूछो पतझड़ आने की पीड़ा को बनमाली से पूछो “. 2 घंटे एक अविस्मरणीय काव्यपाठ का साक्षी हंसराज कॉलेज का सभागार बना।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रभांशु ओझा , विकास सिंह ने किया . कार्यक्रम में डॉ. विनोद मायला , डॉ. राजवीर मीणा , नरेंद्र रावत , पवन त्रिपाठी , डॉ. नरेंद्र आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी जरूर पढ़े :