दिल्ली विश्वविद्यालय के सतत शिक्षा एवं प्रसार विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ कन्टिन्यूइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशन – डी.सी.ई.ई.) तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिल्ली विश्वविद्यालय के डी.सी.ई.ई. विभागीय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डी.सी.ई.ई. के विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार आशुतोष एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा सक्सेना बतौर संरक्षक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डी.सी.ई.ई. से वरिष्ठ प्रो. राजेश और प्रो. वी.के. दीक्षित तथा राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. सुमित झा एवं डॉ. स्मिता अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रो. कुमार आशुतोष ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है, जो न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।
कुलपति के चार वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजन
विशेष रूप से यह रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय के चार वर्ष के सफल और अविस्मरणीय कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। शिविर को सफल बनाने में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के मेडिकल स्टाफ का अहम योगदान रहा। मेडिकल टीम में डॉ. अनुराग सिंह, अनुराधा वर्मा, भुवनचंद्र, श्रीकांत, शिवेन्द्र, अरुण, शेरसिंह एवं ऋषि शामिल रहे।
कार्यक्रम में भारत में स्थित ताइपेई आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधि डॉ. मुमिन चेन की गरिमामयी उपस्थिति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
छात्रों और स्टाफ की उत्साहपूर्ण भागीदारी
रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों तथा नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर के रूप में रघुराज प्रताप सिंह, रंजीत कुमार, अंजलि राठौड़, हिमांशु सिंह, खुशी शर्मा, आकाश सिंह, अमन सिंह, मनीष वर्मा एवं अजय कुमार कुमावत की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।
गौरतलब है कि डी.सी.ई.ई. विभाग ने हाल ही में पर्यटन विषय में स्नातकोत्तर (मास्टर्स इन टूरिज्म) पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया है, जिससे विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों को नया विस्तार मिला है।
यह भी जरूर पढ़े :
